खेल जगत को बावनी खेड़ा की उपहार

 *एक गांव “ बवानी खेड़ा ”भी* 


 *बवानी खेड़ा रैबारी समाज* ने बवानी खेड़ा में होने वाली *“ दूसरी अखिल भारतीय रैबारी समाज खेल और शिक्षा प्रतियोगिता ”* में *31000/– रूपए* का सहयोग किया है। *और आश्वासन दिया है की अगर जरूरत पड़ी तो और भी कर देंगे।* और साथ ही इस कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था और आने वाले अतिथियों की सेवा की जिम्मेदारी भी ली हैं।

साथियों  पिछले कई सामाजिक कार्यक्रमो मे बहुत से गांवो मे  एकता और रूचि देख रहा हूं और उनमे से एकता और भाईचारा बवानी खेड़ा रैबारी समाज में भी कायम है। *बवानी खेड़ा रैबारी समाज , समाज के कल्याण हेतु हर कार्य मे बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं और सहयोग  करते हैं ।* 

हम सब का दायित्व बनता है कि जिस समाज मे जन्म लिया उस समाज के उत्थान ,कल्याण हेतु कार्यों में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देना चाहिए।

मैं *राष्ट्रीय रैबारी सेना* की पूरी टीम की तरफ से बवानी खेड़ा रैबारी समाज का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की बवानी खेड़ा रैबारी समाज की एकता और भाईचारा सदा ऐसे ही बना रहे👏👏 

 *राष्ट्रीय रैबारी सेना* 

 *सुखविंद्र रैबारी जुंडला* 

   *8168559721* 

 *हरियाणा* 

 *👏👏💐💐*

Comments