धन्य जोधपुर के भाग हो धरा ने मिले हे धनी

 देवासी समाज एम्स के सामने बनाएगा  आरोग्य  भवन


आज दिनांक 21अगस्त 2022 को राईका समाज राजस्थान के एम्स जोधपुर के सामने आरोग्य भवन धर्मशाला निर्माण के  उद्देश्य से समाज के गणमान्य नागरिकों कीउपस्थित  में  एक मीटिंग का आयोजित की गई


 आज के प्रथम सत्र की बैठक की अध्यक्षता मौजूद गणमान्य लोगों के सर्व सहमति से श्री हेमाराम जी पुत्र श्री  जोधाराम जी गलसर तारातरा मठ बाड़मेर की अध्यक्षता में आयोजित की गई 


डॉक्टर ओम प्रकाश जी  व्याख्याता ने मौजूद आम सभा के समक्ष प्रस्ताव  रखा... 


1.एम्स जोधपुर के सामने समाज की धर्मशाला आरोग्य भवन हेतु संपूर्ण राजस्थान के राईका समाज से अंशदान सहयोग प्राप्त कर धर्मशाला हेतु जमीन क्रय  करना  


 2.एम्स  सामने पैदल दूरी पर लगभग 1000 वर्ग गज  का भूखंड, भूमि क्रय करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया 

3. भूमि क्रय हेतु समाज के गणमान्य लोगों की एक समिति बनाकर जमीन की रेट, लोकेशन आदि की पड़ताल कर समाज को रिपोर्ट देने हेतु अधिकृत करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया 


4.धनराशि  मे प्रारंभिक अनुमान  पेठे लगभग तीन करोड़ को मध्य नजर रखते हुवे कोष संग्रह करना 

5.एक संस्था का निर्माण कर समाज के गणमान्य लोगों की सर्वसम्मति से संस्था के सदस्य बनाकर,संस्था को सहकारी समिति रजिस्ट्रेशन करवाया जाए ,संस्था पंजीकृत होने के बाद एक अकाउंट खुलवा कर उस खाते में राशि जमा करवाई जाए

6.धन संग्रह हेतु अलग-अलग समितियां बनाकर उन्हें संबंधित वर्गों से कोष संग्रह का जिम्मा सौंपा जाए


7.देवासी समाज का आरोग्य भवन हेतु  संस्थान का नाम -देवासी समाज आरोग्य भवन सेवा संस्थान बनाकर   कोऑपरेटिव सोसाइटी में पंजीयन करवाने का जिम्मा  एडवोकेट रमेश जी को सौंपा  गया 



रजिस्ट्रेशन कार्यकारिणी तय करने हेतु आगामी बैठक 4 सितंबर 2022 रविवार को आयोजित करने का प्रस्ताव पारित कगया गया


उक्त वर्णित सभी प्रस्ताव उपस्थित  समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया

   अंत में स्वरूप रामजी ने धन्यवाद ज्ञापित किया


 उक्त मीटिंग में लगभग जोधपुर संभाग के सभी जिलों का प्रतिनिधित्व करने वाले 60 -70 लोग उपस्थित रहे उपस्थित लोगों में से सहयोग राशि की घोषणा के तहत लगभग 70 लाख रुपए की घोषणा हुई

Comments