```अति सुंदर अवश्य पढ़ें*
💠 *स्वर्ग* में सब कुछ हैं लेकिन *मौत* नहीं है,
*गीता* में सब कुछ हैं लेकिन *झूठ* नहीं है,
*दुनिया* में सब कुछ हैं लेकिन किसी को *सुकून* नहीं है,
और
आज के *इंसान* में सब कुछ हैं लेकिन *सब्र* नहीं है।
*राजा भोज* ने *कवि कालीदास* से *दस सर्वश्रेष्ठ* सवाल किए..
1- दुनिया में भगवान की *सर्वश्रेष्ठ रचना* क्या है ?
उत्तर - *''मां''*
2 - सर्वश्रेष्ठ *फूल* कौन सा है?
उत्तर - *"कपास का फूल"*
3 - सर्वश्र॓ष्ठ *सुगंध* कौनसी है ?
उत्तर - *वर्षा से भीगी मिट्टी की सुगंध*
4 - सर्वश्र॓ष्ठ *मिठास* कौनसी ?
उत्तर - *"वाणी की"*
5 - सर्वश्रेष्ठ *दूध* ?
उत्तर - *"मां का"*
6 - सबसे से *काला* क्या है ?
उत्तर - *"कलंक"*
7 - सबसे भारी क्या है?
उत्तर - *"पाप"*
8 - सबसे *सस्ता* क्या है ?
उत्तर - *"सलाह"*
9 - सबसे *महंगा* क्या है ?
उत्तर - *"सहयोग"*
10 - सबसे *कडवा* क्या है?
ऊत्तर - *"सत्य"*
🎐अगर मेरे पास एक रुपया है एवं आपके पास भी एक रुपया है और हम एक दूसरे से बदल ले तो दोनों के पास एक एक रुपया ही रहेगा ।
_किंतु_
अगर मेरे पास एक अच्छा विचार है एवं आपके पास एक अच्छा विचार है और दोनों आपस में बदल ले तो दोनों के पास दो दो विचार होंगे !
_है न ……!!_
तो अच्छे विचारों का आदान प्रदान जारी रखिये...
और
अपनी मानसिक पूंजी बढ़ाते रहिये ।
🚩☝ *मंजिल वही, सोच नई*☝🚩
ऊपर जाने पर एक सवाल ये भी पूँछा जायेगा कि अपनी अँगुलियों के नाम बताओ ।
जवाब:-
अपने हाथ की छोटी उँगली से शुरू करें :-
(1) जल
(2) पथ्वी
(3) आकाश
(4) वायू
(5) अग्नि
ये वो बातें हैं जो बहुत कम लोगों को मालूम होंगी ।
5 जगह हँसना करोड़ो पाप के बराबर है
1. श्मशान में
2. अर्थी के पीछे
3. शोक में
4. मन्दिर में
5. कथा में
सिर्फ 1 बार भेजो बहुत लोग इन पापो से बचेंगे ।।
अकेले हो?
परमात्मा को याद करो ।
परेशान हो?
ग्रँथ पढ़ो ।
उदास हो?
कथाए पढो ।
टेन्शन मे हो?
भगवत गीता पढो ।
फ्री हो?
अच्छी चीजे फोरवार्ड करो
हे परमात्मा हम पर और समस्त प्राणियो पर कृपा करो......
सूचना
क्या आप जानते हैं ?
हिन्दू ग्रंथ रामायण, गीता, आदि को सुनने,पढ़ने से कैन्सर नहीं होता है बल्कि कैन्सर अगर हो तो वो भी खत्म हो जाता है।
आरती----के दौरान ताली बजाने से
दिल मजबूत होता है ।
ये मेसेज असुर भेजने से रोकेगा मगर आप ऐसा नही होने दे और मेसेज सब नम्बरो को भेजे ।
श्रीमद भगवत गीता पुराण और रामायण ।
🙏🏻🙏🏻🌹🌹🙏🏻🙏🏻
सौजन्य =विनय कृष्ण शुक्ल``
श्री धाम वृंदावन,मथुरा
Comments