Please
चारागाह भूमि को पूरे देश में एक साथ अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। घरेलू पशुवो के ब्रेड बटर की भी याद रखी जाए। पशुओ का पृथ्वी पर होना इंसान के अस्तित्व के लिए अपरिहार्य है। आज वक्त हे संभल लेने का। पशुवो को धर्म, व्यवहार, चारागाह अतिक्रमण ,साफ सफाई आदि के नाम पर तंग न किया जाए। यह इंसान के लिए सीधा भोजन और पोषण से जुड़े है। आप के शिशु का अस्तित्व पशुवो पर क्या ही खूब टीका है। अतः हमें शुक्रगुजार होना चाहिए पशु मात्र का।
जय हिंद जय भारत।। सर प्रजा से एक अनुरोध जरूर करें । पशु बेजुबानो के हक को नही मारा जाना चाहिए।
Comments