Samaajik Vikaas OR Aadarsh Samaaj

*‼️अनौखे प्रयास‼️*
--------------------------------------------------
*सभी समाज बंधुओं से एक करबद्ध निवेदन हैं कि कोटा  , जयपुर  , उदयपुर , जोधपुर ,  जालोर , भीनमाल , पाली , सिरोही या नागौर सहित सभी छात्रावास समाज की अनमोल धरोहर हैं और इसकी निंव आदरणीय सवजी बा रोज पौषाणा , माननीय भोलाजी मरूआ गुड़ा अजबा , माननीय खेमराज जी देसाई और उनके अनैकों साथियों ने शिक्षा एवं संगठन के लिए जागृति की नींव रखीं थी* 
*उसी क्रम को आगे गतीमान बनाने का काम राईका एज्युकेशन चेरीटेबल ट्रस्ट ( RECT ) के संस्थापक माननीय देव कल्णजी भाटी(आल)USA , माननीय लालसिंह जी परमार (AXIS BANK) एवं  रेक्ट की प्रदेश टीम , माननीय उम्मेदसिंह जी भूकू, माननीय ओटारामजी देवासी , माननीय रतनजी देवासी जैसे पुरे प्रदेश के अनेकों समाज सेवकों माफ़ करना सबका नाम लेना भी संभव नहीं हैं उन सभी के अथक प्रयासों से आज हम इस मुकाम पर हैं🙏*
*आज हमारे समाज के कुछ समाज बंधु वर्तमान के सभी समाज सेवकों एवं राजनेताओं को आपस में एक-दुसरे की प्रतिस्पर्धा या दो भागों की आग में झोंक कर उनकी एवं उनके अनुयायियों की आपस में दुरीया बढ़ाने का काम कर रहे हैं ! उससे नुकसान हमारा एवं हमारे समाज का ही होगा सभी आदरणीय समाज सेवकों और राजनेताओं का समाज सेवा में उनका अपना-अपना अलग कर्त्तव्य एवं अलग-अलग भुमिका में वो दिन-रात कार्यरत हैं और हमारे समाज के कुछ लोग उल्टे-सीधे बयान देकर उनकी गरिमा एवं मन को ठेस पहुंचाने का काम करते हैं यह सरासर गलत हैं🙏*
 *समाज के कुछ चाटुकार समाज बंधु सोशल मीडिया पर बार बार कोटा एवं जयपुर छात्रावास के मुद्दे को उठाकर माननीय उम्मेदसिंह जी और माननीय खेमराज जी के नामो को घसीट समाज को दो भागों में बांटने का घिनौना काम कर रहे हैं उन सभी योद्धाओं से अनुरोध है कि हमारी समाज की एकता के लिए खतरा पैदा नहीं करें ! हमारी समाज में फुट डालने वाले की कमी नहीं है इसलिए आज भी हमें सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने से रोकें रखा हैं यह घिनौना कार्य हमारे भाई ना करें
कपुर खेताजी राईका 
बाली , पाली , राजस्थान

Comments