*‼️प्रशिक्षण हुआ पुरा असली लड़ाई अब शुरु‼️*
🚩 ----------------- 🇮🇳 --------------- 🚩
*सभी आदरणीय आदर्शों , भाईयों , मित्रों , अनुजों एवं देशवासियों सोमवार 8 जून को कोरोना वायरस संक्रमण बचाव प्रशिक्षण पुरा और अब वास्तविक परीक्षाओं (लड़ाई) की शुरूआत है क्यों कि इसी दिन से अनलॉक प्रथम् शुरू होता है
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकारों , चिकित्साकर्मीयों , सुरक्षाकर्मियों , सफाईकर्मियों सेवाकर्मीयों एवं स्वयं सेवी कोरोना वोरियर्सो द्वारा अपनी जान की बाज़ी लगा कर महामारी से बचाव के सभी प्रशिक्षण और सुझावों का ट्यूशन अब खत्म हो गया है. और अब सभी देशवासियों की व्यहावारिक (प्रैक्टिकल) परीक्षाएं सोमवार 8 जून से प्रारंभ हो रही हैं
केन्द्र एवं राज्य सरकारों और सभी कोरोना वायरस वोरियर्स योद्धाओं ने अपना कर्त्तव्य एवं मानव धर्म पुरा किया है अब हम सभी देशवासियों की जिम्मेदारी है कि स्वयं बचें व औरों को बचाने का अभियान चालू रख कर देशसेवा कर सकते हैं
अब सरकारे लॉक-डाउन खोले या वापस लगाए मगर देशवासियों को इसके सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करना होगा क्यों कि सरकार के लिए आप केवल एक नागरिक हो मगर आपके परिवार के लिए आप ही पुरी दुनियां हो. इसलिए आपका परिवार इस कोरोना वायरस महामारी से सदैव सतर्क एवं सुरक्षित रहें
कपुर खेताजी
मालधारी अधिकार संगठन राजस्थान
Comments