YEAR-2020
RAJASTHAN
RAJASTHAN
जय श्री राम! मित्रों मेरे सभी देवासी राईका रबारी समाज बंधुओ से निवेदन है कि राजस्थान सरकार संचालित राजकीय निषकृमणिय पशुपालक आवासीय विद्यालय हरियाली,जिला जालोर, राजकीय निषकृमणिय पशुपालक आवासीय विद्यालय धनवाडा जिला झालावाड, राजकीय निषकृमणिय पशुपालक आवासीय विद्यालय गुडाझुमजी सागवाडा जिला डुंगरपुर एवं देवनारायण आवासीय विद्यालय चांडपुरा तहसील रानिवाडा जीला जालोर व राजस्थान के अलग अलग जिले में स्थित देवनारायण आवासीय विद्यालय तथा देवनारायण बालक-बालिका छात्रावास व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित छात्रावासो मे प्रवेश प्रक्रिया से प्रारंभ हो चुकी है
सो इचछुक छात्र अभिभावक दी गई सुचना अनुसार आवेदन कर सकते हैं साथ ही शिक्षा क्षेत्र में लगे अधयापक कर्मचारी व अधिकारी भी इस सुचना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करे ताकि निषकृमणिय व गरीब घुमंतू पशुपालक देवासी समाज मे शिक्षा को बढावा मिल सके
धन्यवाद,
खेमराज देसाई
अध्यक्ष
अखिल भारतीय रबारी रायका
समाज सेवा संस्थान
Comments